राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम ने कर्मियों को दिलाई मतदाता शपथ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
जोगिन्दर नगर, 25 जनवरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने मिनी सचिवालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ दिलाई।

मतदाता शपथ के माध्यम से सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए मतदान करने की कसम खाई। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा या फिर किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की भी शपथ ली।

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सभी नागरिक बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक नागरिक के मताधिकार इस्तेमाल से न केवल हमारा लोकतांत्रिक ढांचा ओर सुदृढ़ होगा बल्कि लोगों को मताधिकार के माध्यम से मनपसंद सरकार चुनने का भी अवसर मिलता है।

साथ ही कहा कि जो युवा मतदाता पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए हैं वे अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें तथा समाज के दूसरे लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने का भी कार्य करने का आह्वान किया।

आनी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को दिलाई  शपथ
सी आर शर्मा, आनी 
आनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस०डी०एम०) नरेश वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 का आयोजन उपमंडलाधिकारी (ना०), आनी के सभागार में और  पोलिंग बूथ स्तर पर 145 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारीयो द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नये पंजिकृत मतदाताओं को मतदाता पत्र प्रदान किया गये और  80 वर्ष  की उम्र पार चुके और  दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस०डी०एम०) नरेश वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा के लिए जारी नवीनतम तकनिकी जैसे ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया. ई-ऐपिक तथा मतदाता दिवस सम्बंधित थीम “वोट जैसा कुछ नहीं. वोट जरुर डालेंगे हम” पर अपने विचार सांझा किये। उक्त कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित समस्त नये पंजिकृत मतदाताओं. 80 वर्ष की उम्र  पार और दिव्यांग मतदाता तथा उपस्थित कर्मचारियों ने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एव्ं एसडीएम आनी के माध्यम से मतदाता संबंधि शपथ ली गई। इस अवसर पर  अंकुर (निर्वाचन कानूनगो), प्रेम सिंह (कनिष्ठ कार्यालय सहायक, आई टी) विनय ठाकुर (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर) सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *