सुरभि न्यूज़ ब्युरो
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में बर्फवारी का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा है। बर्फवारी के दूसरे दिन वीरवार के दिन न केवल घाटियों की ऊंची-ऊंची पर्वतालाओ तथा घाटियों के दुर्गम गांवों में बर्फवारी का सिलसिला जारी रहा है बल्कि घाटियों के निचले भाग में भी भारी बर्फवारी का क्रम जारी रहा है। जिस कारण दोनों घाटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटाभंगाल घाटी के पनिहारटू, पलाचक, जुआरड़ू, राजगूँधा, कुक्कड़ गूँधा, शपौहता, कूड़धार, बड़ा ग्रां, नलहौता, कोली रूलिंग, कोठी कोहड़, चेलरा दी मलाह, सरला, धरमाण, मुल्थान, मुल्थान बाज़ार, सरमाण, नेर, उहलधार, शपहौता दयोट, कुराण, जुधार, स्वाड़, छेरना, भुजलिंग, पोलिंग, खड़ी मलाह, अन्दरली मलाह, लोहारडी, रोपडू, लोआई तथा चौहार घाटी के मियोट-खलहैल, बड़ी व छोटी झरवाड़, कथयाडू, बरोट, बरोट बाज़ार, लम्बाडग, लक्कड़ बाज़ार, कहोगे, नमाण , तरवाण, काव , कल्होग, जमटेहड़ पालाखुन्डी, थुजी ढरांगण, लपास, गलू, कशामल, नोट, मंडी रूलिंग, सच्चाण, सच्चाण गहर, लच्छयांण, सुरांण, मठियाना, टिक्कन, धमच्याण, ग्रामण, थलटू खोड़, मढ़, स्वाड़, गुराहला, पंजोंड, झटिंगरी फुलाधार आदि स्थानों में समाचार लिखते तक चार इंच से दो फुट बर्फवारी हो गई है। जिस कारण समूची घाटियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है।
घाटियों में हुई बर्फवारी के चलते छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी को जोड़ने वाले मुख्य बरोट-घटासनी सड़क मार्ग सहित मुल्थान-बड़ा ग्रां 16 किलोमीटर, मुल्थान-लोहारडी 6 किलो मीटर, बरोट-मियोट लगभग 10 किलोमीटर टिक्कन-थलटूखोड़ चार किलोमीटर सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हो गए है जिस कारण दो निजी बसों सहित दर्जनों स्थानीय व पर्यटको के छोटे वाहन मुल्थान ठहराव तथा दुर्गम बस ठहरावों में ही फंस गए हैं। इसके साथ-साथ दोनों घाटियों में वीरवार सुबह दस बजे से बिजली की आंख मिचौली का खेल भी खूब चलता रहा। दिनभर दोनो घाटियों के समस्त लोग अपने-अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर रहे। वहीं घाटियों के मुख्य बरोट तथा मुल्थान बाज़ारो के व्यापारियों सहित अन्य छोटे-छोटे बाज़ारो के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के अंदर कोयले की अंगीठी तथा बिजली के उपकरण जलाकर प्रचंड ठंड से निजात पाई। बाज़ार में वीरवार के दिनभर खरीदारों की चहल कदमी न होने के कारण अपनी दुकानों में मात्र व्यापारी ही नज़र आए।