सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार, 29 फरवरी
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के फरयाड़ी गांव में एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। अग्निकांड में मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया और आगजनी में लगभग 8 लाख के नुकसान होने का अनुमान है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों बंजार के फरयाड़ी गांव में बेदराम के मकान में अचानक आग लग गई। जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने मकान पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था और मकान पूरी तरह से जल गया।
आगाजनी की इस घटना में बेदराम को लगभग 8 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है
अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया। बताया जा रहा है कि आगजनी की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण पेश आई है।
वहीं प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार की राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही तिरपाल और अन्य सामान भी प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।