सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कमांडर दिनेश बाली की अगुवाई में आया यह दल सी डाइविंग के अलावा देश की विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों को पार करने के लिये बेहतर रूप से ट्रेंड किया जाता है और समय समय पर देश के कोने कोने में आयोजित होने वाले साहसिक अभियानों का हिस्सा बनने के लिये भेजा जाता है। इन सेलर्स के अलावा भारतीय सेना का दल भी इस मैराथन के लिये अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। आयोजकों के अनुसार इस बार 15 जवान मैराथन में भाग ले रहे हैं जिसमें से लद्दाख स्काउट्स के जवान प्रमुख हैं।
बुधवार को इन जवानों ने दिल्ली से आये हाई एल्टीट्यूट ट्रेनर नकुल भुट्टा के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास किया। दल ने लगभग सात किलोमीटर की ट्रेकिंग के बाद इस दौरे में पहली बार लगभग दो किलोमीटर की स्नो वाॅक की। ट्रेनिंग के दौरान न्यूट्रिशन, ट्रेकिंग गियर, स्नो रनिंग आदि गुर बताये गये। नकुल के अनुसार यह टिप्स इन सभी को पूरी उम्र सहायक सिद्ध होंगें।