सुरभि न्यूज
सी आर शर्मा, आनी
आमजन को नशे जैसी बुराईयों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से समाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने शुक्रबार को आनी के बस अड्डे और ग्राम पंचायत मुंडदल के श्वाड
एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कलाकारों ने लोगों को गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के द्वारा नशे जैसी बुराईयों से अवगत कराया और इनसे बचने का आह्वान किया। कलाकारों ने बताया कि नशा कई प्रकार का होता है जैसे कि बीडी, सिगरेट, गुटका खैनी, अफीम, चिट्टा तथा भांग आदि। यदि किसी को इन नशों की लत लग जाए तो वह अपने तन व मन को खोखला कर देता है और इससे परिवार में भी आशांति फैलती है। कलाकारों ने लोगों से आह्वान किया की नशे से रहो दूर और जीवन जीओ भरपूर। कलाकारों ने इस दौरान पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर कला मंच के प्रभारी रमेश सराजी, कलाकार टेला सोनी, बीएस राणा, रीना देवी भास्कर, नरेंद्र मेहता, अनिता भारती तथा देव माईकल ने अहम भूमिका निभाई।