जाणा फाल्स की पहाड़ियों में होगा स्नो मेराथन का तीसरा संस्करण

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली, 9 मार्च

कुल्लू मनाली, लाहौल में हो रहे निरन्तर हिमखलन और अवरुद्ध सड़को के चलते आयोजकों द्वारा तीसरे स्नो मेराथन का आयोजन इस वर्ष नग्गर के निकट जाणा फाल्स की पहाड़ि़यों में स्थानतरित कर दिया है। शनिवार को देश भर से धावक विशेषकर इंडियन नेवी के सेलर्स मनाली में जुटे और मेराथन के नियमों से अवगत हुये। आयोजक राजीव कुमार और गौरव शिमर ने बताया कि मेराथन स्थल में तबदीली के बावजूद भी धावकों में व्यापक उत्साह है और सुबह पांच बजे शुरु होने वाली मेराथन के लिये तैयार हैं। उन्होनें बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी देश विदेश से धावक जुटे हैं और निकट भविष्य में इस आयोजन से जुड़ने के लिये आतुर है।

स्नो मेराथन की कड़ी में फोर्टिस ने नग्गर में लगाया मेडिकल कैंप
तीसरे स्नो मेराथन के आयोजन की कड़ी में मेडिकल पार्टनर के रुप में मनाली पहुंची फोर्टिस की डाक्टरी टीम ने शनिवार को नग्गर में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया। स्नों मेराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को चिकित्सा और आपातकालीन सेवायें प्रदान में जुटी फोर्टिस ने मेराथन से एक दिन पूर्व स्थानीय लोगों के प्रति अपना सौहार्द व्यक्त करते हुये इस कैंप का आयोजन किया था। इस कैंप का संचालन डा देवी सिंह और डा अब्दुलाह ने किया जिसमें नग्गर और साथ लगती पंचायत के निवासियों ने निशुल्क डाक्टरी सलाह और दवाईयां प्राप्त की। हिमाचल पर्यटन विभाग और रीच इंडिया के सहयोग से करवाये जा रहे इस स्नो मैराथन में देश भर से धावक जुटे हैं जो कि 42  किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर में अपना दमखम दिखायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *