सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के मुख्य बाज़ार मुल्थान में 25 मेगावाट केयू हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लम्बाडग की आउटलेट नामक स्थान पर हेड़ रेस टनल में रिसाव के कारण आई बाढ़ से प्रभावित मुल्थान बाज़ार व गाँव के लोगों की छः दिन बाद स्थिति सामान्य हुई है। प्रशासन व प्रोजेक्ट प्रबंधन तथा सभी प्रभावितों बीच हुए समझौते के बाद प्रभावित दुकानदारों, होटल व गेस्ट हाउसों के संचालकों तथा रिहायशी मकानों के मालिकों ने अंदर घुसे मलवे को बाहर निकाल दिया है। अब सामान का हुए नुक्सान का जायजा लिया जा सकता है।
मुल्थान बाज़ार से निकलने वाले सड़क मार्ग में टनल के रिसाव से आए मलवे व बड़े पत्थरों से 10 मई से अवरुद्ध हो गया था जिसे छः दिनों बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनीश ठाकुर ने बताया कि सड़क मार्ग से मलवे को हटा दिया गया है। सड़क के दोनों किनारों में मलवे को हटाने के लिए जेसीबी, मजदूर व टिपर को लगा दिया गया है।
सड़क मार्ग के बहाल हो जाने से छोटाभंगाल घाटी की मुल्थान पंचायत के कुछ गाँव सहित धरमान, कोठी कोहड़, बड़ा ग्रां सहित खलैहल पंचायतों के लगभग बीस गाँवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। मुल्थान बाज़ार की स्थिति अब सामान्य होने लगी है। गत तीन दिन से दुकानों के अंदर घुसे मलवे को बहार निकालने कार्य चला हुआ था, अब प्रभावित दुकानदारों ने घुसे मलवे को हटा दिया है।
प्रोजेक्ट प्रबंधन गत तीन दिन से प्रभावितों के हुए नुक्सान की रिपोर्ट प्रशासन की मौजूदगी में तैयार कर लिया है। प्रोजेक्ट के कार्यकारी प्रबंधक डीएस चौहान ने बताया कि मुल्थान बाज़ार के कुल 37 प्रभावितों को चैक द्वारा नुक्सान
का मुआवजा तहसील मुल्थान कार्यालय में तहसीलदार मुल्थान वरूण गुलाटी, पंचायत प्रधान दुर्गेश कुमारी तथा उपप्रधान संजीव कुमार उपस्थिति में प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को पन्द्रह हज़ार से लेकर लगभाग तीस लाख रूपए तक का मुआवजा चैक के माध्यम से धनराशि प्रदान की गई।
तहसीलदार मुल्थान वरूण गुलाटी ने बताया कि पहली सूची में प्रभावितों को एक करोड़ पांच लाख रूपए की मुआवजा बतौर धनराशि चैक के माध्यम से प्रदान कर दी गई है वहीँ दूसरी सूची में मुल्थान बाजार के कुल 46 प्रभावितों में से मात्र 20 प्रभावितों को चैक के माध्यम से तहसीलदार मुल्थान वरूण गुलाटी की मौजूदगी में प्रोजेक्ट के सलाहकार हरपाल सिंह ने राहत राशि प्रदान की। घटना के दौरान मुल्थान बाजार मे अपने र्रिहायशी मकान मे रह रही अच्छरी देवी पत्नी श्याम लाल ने सबसे पहले बाढ़ का पानी देखते ही चीखते चिल्लाते हुए लोगों सतर्क करने पर प्रोजेक्ट प्रबंधन ने उसकी होशियारी को देखते हुए अपनी ओर से 11 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। अभी तक 25 -26 प्रभावितों को राहत राशि देना शेष है जो शीघ्र दे दी जाएगी।