सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान बाज़ार में केयू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग में टंडल रिसाव से जो तवाही हुई, प्र्रोजेक्ट प्रबंधन ने सभी प्र्रभावितों के नुक्सान का जायजा लेने के बाद प्रभावितों की सहमति के अनुसार नुक्सान की पूरी भरपाई करने की जो हामी भरी थी, उसे तीन दिन में ही पूरा कर दिया है।
प्राजेक्ट के कार्यकारी प्रबंधक डी एस चौहान ने बताया कि गत तीन दिन से तहसीलदार मुल्थान के समक्ष सभी प्रभावितों को चैक के माध्यम से राहत राशि वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को मुल्थान बाज़ार के कुल सात प्रभावितों को चैक के माध्यम से कुल 46 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की गई है। उन्होंने बाते कि अब तक प्र्रोजेक्ट प्रबंधन ने तीन दिन में मुल्थान बाज़ार के लगभग 74 प्रभावितों को कुल 4 करोड़ 24 लाख सहतर हज़ार रूपये की राहत राशि वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि मुल्थान गाँव के प्रभावित किसानों की पूरी तरह खंडहर हुई उपजाऊ जमीन व जमीन पर बीजी गई नगदी फसलों के नुक्सान की भरपाई करना शेष रह गई है। उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई मुल्थान गाँववासियों के साथ बैठक करने के बाद कर दी जाएगी।