कांगड़ा उपायुक्त हेम राज वैरवा ने मुल्थान का दौरा कर प्रोजेक्ट प्रभावितों का हाल जाना

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल में बने 25 मेगावाट केयू हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग की टनल से रिसाव के कारण सात दिन पूर्व हुई मुल्थान बाज़ार तथा गांववासियों के जमीन की भारी तवाही को मद्धेनज़र रखते हुए शनिवार को जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेम राज वैरवा ने मुल्थान का दौरा किया।

उपायुक्त ने मुल्थान बाज़ार के प्रभावितों हाल जाना तथा उन्हके रिहायशी मकानों, होटलों व गाँव वासियों की उपजाऊ जमीन का मौक़ा किया। मुल्थान व्यापार मंडल ने उपायुक्त को समस्या को हल करने के लिए एक प्रस्ताव भी सौंपा।जिसमें मांग की गई है कि केयू हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग की टनल से रिसाव के कारण आई बाढ़ से मुल्थान बाज़ार की दुकानों, र्रिहायशी मकानों, होटलों, होम स्टे सहित बाज़ार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।

सुरक्षा के लिए जिस केन्द्र बिन्दू से टनल फटी है उस स्थान पर मजबूत सुरक्षा दीवार लगाई जाए। जिस स्थान से पानी आया है वहां से उहल नदी तक कंकरीट की ड्रेन बनाई जाए ताकि भविष्य के लिए सुरक्षित रहे। प्रशासन व केयू हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग प्रबंधन उन्हें बताएं कि मुल्थान बाज़ार कौन से जोन में हैं तथा कब तक अपने कारोबार को फिर से शुरू कर सकते है। बाज़ार में पानी के निकास नालिया भी पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई है उन्हें बनाया जाए। जहां से टनल फटी हुई है उस स्थान पर प्राजेक्ट प्रबंधन द्वारा कार्य के दौरान टनल से निकाली गई 90 प्रतिशत मिटटी की डम्पिंग टनल के साथ बाहर ही कर रखी है, जो कि भारी बरसात या फिर बारिश में पानी के साथ बह कर दोबारा से मुल्थान बाज़ार को क्षतिग्रस्त कर सकती है।

जिस पर उपायुक्त हेम राज वैरवा ने प्रोजेक्ट प्रबंधन को तत्काल सभी समस्याओं का हल करने का आदेश दे दिया है। जिस पर प्रोजेक्ट प्रबंधन ने सभी समस्याओं का हल करने का विश्वास दिलाया है। उपायुक्त ने मुल्थान गाँववासियों के साथ बैठक की जिसमें किसानों की हर समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और हर सम्भव सहायता करने का विश्वास दिलाया।

उपायुक्त ने एक किलो मीटर की ऊंची चढाई चढ़ कर घटना स्थल का मौके पर जाकर जायजा भी लिया और उन्होंने कहा कि पानी को दूसरी ओर मोड़ा जाए ताकि मुल्थान गाँववासियों और मुल्थान बाज़ार को भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न घटित हो। इस मौके पर एसडीएम बैजनाथ देवी सिंह ठाकुर, तहसीलदार मुल्थान वरूण गुलाटी और प्राजेक्ट के कार्यकारी प्रबंधक देवी सिंह चौहान, प्रोजेक्ट के सलाहकार अधिकारी हरपाल सिंह व एच आर नाग पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *