बरोट और चौंतड़ा में 11 केवी फीडर के आवश्यक रख–रखाव के लिए विद्युत आपर्ति रहेगी बाधित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

विद्युत उपमंडल बरोट के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल बरोट के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तरस्वाण, सुधार, सिल्हबधानी और कथोग के अधीनस्थ गाँव धरमेहड़, भरयाण, डगवाणधार, बुलंग, घगटयाण, टिक्कर, घनग्यान, घनवान, कलंगेहड़, कथोग, वाई नाला, आलंग, बरालंग, काम्पणा, करसेहड़, कसेहड़, सुधार, स्वाड़, हुरंग, ग्रामण, कुंगड़, सिल्हबधानी और फरेहड़ के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 11 केवी सुधार फीडर की मुरम्मत के कारण 26 से 28 जून, 2 से 4 जुलाई, 6 से 8 जुलाई, 10 से 12 जुलाई और 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

सहयाका अभियंता राहुल ठाकुर ने विशेषतय जियो, एयलटेल, बोडाफोन तथा बीएसएनएल टावरों व डीजी साईट मालिकों को यह भी सुनिशचित करने के लिए कहा है कि बंद बिजली के दौरान उनके डीजी साईट की सप्लाई (रिवर्स) लाइन में नहीं आए। उन्होंने बताया कि मौसम के खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन के लिए यथावत जारी भी रहेगा , इसलिए आम विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह है कि जरूरी
रखरखाब के लिए विभाग का पूर्र्ण सहयोग करें।

विद्युत उपमंडल चौन्तड़ा में 26 से 28 जून विद्युत रहेगी बाधित 

विद्युत विभाग के विद्युत उपमंडल चौंतड़ा के सहायक अभियंता रमेश कुमार ने विद्युत उपमंडल चौन्तड़ा के अधीन आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 11 केवी बीड़ फीडर के आवश्यक रख – रखाव तथा उच्च ताप तारों को बदलने के लिए 26 से 28 जून तक 11 केवी बीड़ फीडर बंद रहेगा। जिसके चलते टिकरी मुशैहरा, चौगान, ढूमेहड़, पातकू, सारली, योरा, गदियाड़ा, गलू, बनाड़ तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपर्ति पूर्ण व आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जिसके लिए उन्होंने आम जनता से पूर्ण सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *