Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
इस वर्ष प्रशासन की देखरेख में आगामी 14 जुलाई से 21 जुलाई तक श्रीखण्ड कैलाश यात्रा होगी।
पुलिस उपाधीक्षक आनी चन्द्रशेखर कायथ ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन की देखरेख में आगामी 14 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने बाली श्रीखण्ड कैलाश यात्रा पर निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी श्रद्धालू को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि श्रीखण्ड कैलाश यात्रा उतरी भारत की सबसे कठितम धार्मिक यात्रा है। बाबजूद इसके श्रद्धालू इसे हल्के में लेकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रीखण्ड कैलाश यात्रा इस वर्ष अधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से शुरू हो रही है। जिसके लिए निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्धारित तिथि से शुरू होने बाली यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से हर तरह की सुबिधा रहेगी और यात्रा के दौरान अप्रिय हादसों से बचाव के लिए इस बार यात्रा के मार्ग में एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अब तक जो यात्री प्रशासन की अनुमति के बिना श्रीखण्ड यात्रा पर गए हैं। उनमें से तीन लोग विभिन्न कारणों से अपनी जान गवां चुके हैं। जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और निर्धारित तिथि से पूर्व श्रीखण्ड यात्रा पर जाने वाले भक्तों को पुलिस द्वारा यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड़ में रोका जा रहा है।









