जिला लाहौल स्पीति में शांशा की बीना देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष पद पर की जीत हासिल  

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

केलांग, 11 जुलाई
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में जिला परिषद अध्यक्ष के पद का उपचुनाव संपन्न हुआ, जिसमें शांशा वार्ड नंबर 4 की बीना देवी लाहौल स्पीति जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुई।
केलांग मुख्यालय में जिला परिषद भवन में उपायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी (ज़िला परिषद) लाहुल स्पीति, राहुल कुमार की निगरानी में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में 9 सदस्यों में से 8 जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे और एक सदस्य किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाया।
वार्ड नंबर 4 शांशा से वीना देवी तथा वार्ड नंबर 9 काज़ा से मोना देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। नामांकन पत्र दर्ज करने के उपरांत जांच पड़ताल प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आपत्ति और दावों के लिए समय दिया गया। इस दौरान मोना देवी ने आपत्ति दर्ज करवाई की बीना देवी अध्यक्ष पद के लिए योग्य नहीं है क्योंकि वे अनुसूचित जाति आरक्षित वार्ड से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई थी जबकि अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लिए आरक्षित है।
उपायुक्त ने विभागीय स्पष्टीकरण का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए अगर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातीय वर्ग के दोनों प्रमाण पत्र हैं तो वह अध्यक्ष पद के लिए योग्य है।
इस दौरान मोना देवी सहित तीन सदस्य असंतुष्ट रहे और उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग न लेने का निर्णय लेते हुए बहिष्कार किया और अपना नामांकन भी वापस नहीं लिया।
 उपायुक्त ने बताया की निर्वाचन प्रक्रिया में मीना देवी को पांच मत मिले और उन्हें लाहौल स्पीति जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। उन्हें पद व गोपनीयता की भी आज शपथ दिलवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *