दिव्यांगो के लिये विशेष शिक्षकों पद भरना सराहनीय – बीजू हिमदल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 13 जुलाई

कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल आश बाल विकास केंद्र कुल्लू नें हिमाचल मंत्रीमंडल में लिए गए निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए विशेष शिक्षकों के पद भरना प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है। उन्होंने दिव्यांगों के हितों को ध्यान में रखते हुए दो महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु एवं पूरे मंत्रिमंडल का आभार जताया ।

बीजू का कहना है कि उन्होंने पिछले 5 सालों में ज़िला के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया है बहुत से स्कूलों में विशेष आवश्यकता बाले बच्चे स्कूल जाते हैं लेकिन उनके लिए प्रयाप्त संख्या में विशेष शिक्षक नहीं है जिस कारण वे बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे ।

गत दिनों हिमाचल मंत्रिमंडल की जो बैठक हुई उसमें दिव्यांग जनों के विकास के लिए भी बेहतर निर्णय लिए गए, जिसमें विशेष आवश्यकता बाले बच्चों को पढ़ाने के लिए जिन विशेष शिक्षकों की आवश्यकता होती है। उनके लिए 245 पदों को भरा जाएगा जिससे उन परिवारों को बहुत राहत होगी जिनके बच्चे विशेष हैं और वो अपने बच्चों की शिक्षा के लिए बाहरी राज्यों का सहारा लेते हैं,वर्तमान समय में इस तरह के शिक्षकों की बेहद ज़रूरत है ।

वहीं दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए एक स्मार्पित राज्य कोष के गठन को भी मंज़ूरी दी है जो दिव्यांगों के लिये काफ़ी उपयोगी सिद्ध होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *