सुरभि न्यूज़ ब्युरो
भुंतर, कुल्लू : 15 जुलाई
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत भुंतर पुलिस ने पंजाब के एक युवक को 7.86 ग्राम चिट्टा के साथ दबोचा है।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन जी चद्रंन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा भूईन में पंजाब एक युवक के कब्जे से 7.86 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है।
आरोपी की पहचान सुमित (30 वर्ष) पुत्र नंद लाल निवासी नुरी मौहल्ला, हनुमान चौक, बाल्मिकी मंदिर, अमृतसर (पंजाब) के तौर पर हुई है।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी अन्वेषण ज़ारी है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना मनाली में आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले पंजीकृत हुए हैं। पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्रीफ कॉलोनी सोलंगनाला में जरी डोंग व कुमार गुरूंग के अलग-अलग खोखों की तलाशी के दौरान 20 लीटर/ 20 लीटर (कुल 40 लीटर) अवैध शराब बरामद की गई है। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना मनाली में दो मामले पजींकृत किया गए है।