सुरभि न्यूज ब्यूरो
शिमला, 16 जुलाई
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में दो वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमितीकरण के आदेश जारी किए गए हैं। जिन कर्मचारियों ने 31 मार्च 2024 को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा लिया है उन कर्मियों को नियमित किया गया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 1,109 कर्मियों को नियमित करके अपने कर्मियों को तोहफा दिया है । नियमित कर्मियों में चालक-परिचालकों के अलावा कर्मशाला कर्मियों को शामिल किय गया है। जिन कर्मचारियों ने 31 मार्च 2024 को दो वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर लिया है निगम ने उन कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश जारी किए गए हैं।
निगम प्रबंधन ने मंडलीय स्तर पर नियमितीकरण के मामलों पर विचार कर लंबी प्रक्रिया के दौरान कर्मियों के दस्तावेज खंगाले कर यह आदेश जारी किए गए। निगम मुख्यालय स्तर पर 6 कार्य प्रबंधक, एक अधीक्षक भंडार, 10 कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी, 4 चालक, 457 परिचालक, 534 कनिष्ठ तकनीशियन, 83 कर्मशाला सहायकों को नियमित किया गया है।
निगम प्रबंध निदेशक ने बताया कि लंबी प्रक्रिया के बाद पात्र कर्मियों को नियमित किया गया है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम जेसीसी के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने कर्मियों के नियमितीकरण के लिए प्रबंधन का आभार जताया है।