जिला कुल्लू के गडसा घाटी में पशु के प्रति क्रूरता तथा गौ वध का मामला दर्ज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 29 जुलाई

जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के माहुन गांव में पशु के प्रति क्रूरता व गौ वध का मामला दर्ज किया गया है।

एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस थाना भुंतर में सुजान सिंह पाल निवासी गांव माहुन डाकघर गडसा तहसील भुंतर जिला कुल्लू की लिखित शिकायत पर धारा 196, 238, 3(5) BNS व धारा 11 पशु अतिचार अधिनियम व धारा 3 गौ वध हत्या निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

सुजान सिंह पाल उपरोक्त ने अपने ब्यान में बताया कि इसके निर्माणाधीन मकान माहुन में जम्मू कश्मीर राज्य के लेबर का काम करने वाले 6 व्यक्ति क्रमशः शकिल अहमद, खदान हुसैन, मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन, खादिम हुसैन व आरिफ हुसैन रह रहे हैं।

बीते दिन करीब 10/10.30 बजे रात को इसे निर्माणाधीन मकान से कुछ काटने की आवाज आ रही थी। परन्तु यह डर के कारण उनके कमरे में प्रवेश न कर सका।

आज जब यह उनके कमरे में गया तो वहां पर माँस का टुकडा पाया गया, परन्तु उपरोक्त सभी व्यक्ति उस कमरा को छोड़कर भाग चुके थे।

जिसने यह भी बताया कि चार-पांच दिन पहले एक आवारा गाय व उसकी छोटी बछड़ी सड़क पर घुमते हुये नजर आये थे।

जो आज गाय अकेली ही इधर-उधर घुम रही थी तथा बछड़ी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी तथा उसे शक है कि उस गाय की बछड़ी की काटकर हत्या उपरोक्त जम्मू कश्मीर के व्यक्तियों द्वारा की गई है।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते उपरोक्त सभी आरोपियों को विरुद्ध किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *