सुरभि न्यूज़
बंजार, कुल्लू
औट-बंजार हाईवे पर धामण पुल के पास फलों से लदी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोग घायल हो गए है। दोनों घायलों को उपचार के लिए बालीचौकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक फलों से लदी जीप बंजार से लारजी की तरफ जा रही थी कि अचानक धामण पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में 27 वर्षीय जीप चालक जितेंद्र और एक अन्य 58 वर्षीय व्यक्ति सुख दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए बालीचौकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है।









