सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 01 अगस्त
हिमाचल प्रदेश में बीती रात में भारी वर्षा व बादल फटने से भारी जान माल का नुकसान हुआ है। बाढ में प्रदेश मेेेेें करीब 53 लोग लापता हो गए हैं जबकि तीन शव मिले हैं। बादल फटने से भारी तबाही मची है, कई मकान ढह गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले थलटूखोड़ में बादल फटे हैं जिससे भारी तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तीनों जगह पर करीब 53 लोग लापता हो गए हैं जबकि तीन शव बरामद हुए हैं। मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद उपायुक्त मण्डी ने आदेश जारी करते हुए पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं।
मंडी जिला के चौहार घाटी के थलटूखोड़ में आधी रात बादल फटने से भारी तबाही मचाई हे जिससे तीन घर बह गए है तथा 11 लोग लापता बताए जा रहे है जिसमें दो लोगों के शव बरामद कर लिए है। 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिए गए है। सड़क मार्ग बंद हो गया है। एसडीआरएफ व अन्य टीम मौके लिए रवाना हो गई है। थलटूखोड़ पंचायत प्रधान कली राम ने बताया कि तेरंग और राजबन गांव में बादल फटने की घटना हुई है।
उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन और रेस्क्यू टीमें पैदल ही प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं। सड़कें और रास्ते टूटने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है।












