सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लु
बीती रात कुल्लू जिला में हुई भारी बरसात से कुल्लू जिला में जल शक्ति विभाग को एक ही रात मे भयंकर बारिश से 27 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह जानकारी अधिक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विनोद ठाकुर ने दी। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में भारी बारिश व बादल फटने की घटना के बाद जल शक्ति विभाग को भारी नुकसान हुआ है। जिला की 98 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है। जबकि 37 सिचाई योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा तीन फ्लड प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट भी ध्वस्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष के जख्म अभी ठीक ठंग से भरे नहीं थे लेकिन इस बार एक ही रात में तबाही मची है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं की रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर की योजना भी प्रभावित हुई है और उसको शीघ्र रिस्टोर किया जा रहा है। शाम तक प्रयास होंगें लेकिन गाद भर जाने से परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से इस योजना को रिस्टोर करने के लिए कम से कम तीन दिन लगेंगे तब तक शहर के लोग पानी का इस्तेमाल सावधानी से व बचाव करके करें। पानी को उबालकर ही पिएं। उनके साथ इस दौरान लारजी व मनाली डिवीजन के अधिशाषी अभियंता भी मौजूद रहे।