सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
आज़ादी के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला मेला प्रति वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी छोटाभंगाल की बड़ा ग्रां पंचायत में देवा क्लव बड़ा ग्रां के सौजन्य से 13 से 15 अगस्त तक बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। देवा क्लव बड़ा ग्रां के प्रधान रूप लाल तथा सचिव ठाना राम ने बताया कि 13 अगस्त को इस तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ बड़ा ग्रां पंचायत के उपप्रधान राज कुमार द्वारा किया जाएगा। 14 अगस्त को शाम पांच बजे थर्ड आई एडवेंचर और होटल रामसेल विल्ला के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा और इस सांस्कृतिक संध्या मे राम सेल विल्ला ही बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। लोक गायक कुलदेव कौशल लोगों का मनोरंजन करेंगे तथा स्थानीय पंचायत की प्रधान चन्द्रमणी देवी 15 अगस्त को सुबह राष्ट्रीय झण्डे को फहराएगी तथा मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह विट्टू होंगे। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।









