सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 13 अगस्त
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में एंटी-रैगिंग सप्ताह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। यह आयोजन 12 से 18 अगस्त तक चलेगा और इसका उद्देश्य रैगिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाना और एक सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना है। इस सप्ताह में छात्रों को रैगिंग के खिलाफ खड़े होने और अपनी गरिमा की रक्षा करने के लिए सशक्त बनाना है, जिससे एक सुरक्षित और सहायक परिसर का माहौल तैयार हो सके।
सप्ताह के पहले दिन स्लोगन मेकिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें प्रथम रहे शिवांगी, द्वितीय रही अर्पिता एवम् तृतीय रही साक्षी। प्रतियोगिता के अंत में प्रबंधक निदेशक सुखदेव मसीह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किए। सभी छात्राओं एवं प्रशिक्षुओं ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर रैगिंग के खिलाफ एक सशक्त माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया।