सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी में इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस साधारण रूप में ही मनाया जायेगा। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि हाल ही में आनी विधानसभा क्षेत्र के समेज और बागीपुल में आई त्रासदी में दर्जनों लोगों की मौत के शोकस्वरूप उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपमंडल मुख्यालय आनी में इस बार किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। साथ ही एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने समेज और बागीपुल हादसे में मृत और लापता लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।