सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आयोजित चतुर्थ दिवस निरमंड उपमंडल के समेज और बागीपुल में बादल फटने की घटना में जिन लोगों ने अपना जीवन गंवाया उनके लिए सद्भावना भजनों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उप निदेशक उच्चतर शिक्षा जिला कुल्लू एवं प्रधानाचार्य आनी अमर चन्द चौहान ने विभाग द्वारा निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करके दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सदभावना भजनों के आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रभारी श्यामानंद ने समेज और बागीपुल में हाल में हुई बादल फटने की घटना में जान गवाने वाले लोगों के लिए एक विशेष मौन प्रार्थना तथा दिवंगत आत्माओं के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक कुल्लू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आयोजित चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम में शिक्षण अधिगम सामग्री दिवस, बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक दिवस तथा खेल दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त करते हुए अपने संदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से 2047 के विकसित भारत की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आयोजकों की पीठ थपथपाई।
कार्यक्रम के कन्वीनर नरेश ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में शास्त्री आशा देवी और तेजराम भाषा अध्यापक, सीता देवी के प्रयत्नों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शिव भजनों में परिवर्तित करके दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तथा परिजनों के साथ अपनी समानुभूति व्यक्त करने के लिए छात्रों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां करवाईं गई। इस अवसर पर कन्या विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की तथा बच्चों को नशे जैसी बुराइयों से बचने की नसीहत दी। कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार से सम्मानित एडीपीओ कुल्लू के एल राणा विशेष रूप से तथा पाठशाला के सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।