सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 16 अगस्त
जिला कुल्लू भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में अटल सदन परिसर में पूर्व प्रधान मंत्री श्रदेय अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर उनकी पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
उनके साथ बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी,पूर्व भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा सहित कुल्लू विधान सभा क्षेत्र से 2022 के भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर ने भी पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारियों ने भी पूर्व प्रधान मंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपाई द्वारा किए कार्यों को भी याद किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी विवेक भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी, भाजपा शोध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ पारस शर्मा, कुल्लू मंडल महामंत्री जगदीश ठाकुर भी उपस्थित रहे।












