Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए वन मंडल आनी द्वारा इन दिनों पौधरोपण अभियान जोरों से छेड़ा गया है। वहीं आनी बस अड्डे के समीप खाली पड़ी वन भूमि पर एक सुंदर नेचर पार्क का निर्माण भी किया जायेगा, ताकि लोगों को यहाँ बेहतर सुबिधा मिल सके। वन मंडल अधिकारी आनी स्थित लूहरी डॉ. चमन राव ने बताया कि आनी बस अड्डे के समीप खाली पड़ी उबड़ खाबड़ वन भूमि को समतल करने और बस अड्डे के इर्द गिर्द वन भूमि पर अबैध ढारे व खोखे बनाकर कब्जा जमाए बैठे लोगों को खदेड़ने के लिए इन दिनों विभाग द्वारा अभियान जोरों से छेड़ा गया है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य पर स्थानीय पंचायत के सहयोग से तीन जेसीबी कार्य पर लगाई गई है। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि विभाग ने रविवार तक करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जा धारियों को हटाया गया है, जबकि अन्य को एक दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होंने बताया कि आनी बस अड्डे के साथ की भूमि को समतल कर यहाँ जल्द एक सुंदर वन वाटिका का निर्माण किया जायेगा, जिसकी प्रस्तावना को स्वीकृति के लिए उच्चाधिकारियों के माध्यम से सरकार को भेजा गया है, जबकि इससे पूर्व इस स्थल के सौंदर्यकर्ण के लिए यहाँ देवदार और पीपल सहित कई सौंदर्य पौधों को रोपा जायेगा। जिसके शुभारंभ के लिए बुधबार को एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसका विधिवत शुभारंभ उपमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विशाल तिबारी बतौर मुख्यातिथि के रूप में करेंगे। उनके साथ एसडीएम नरेश वर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।