सुरभि न्यूज़ ब्युरो
काजा, लाहौल स्पीति
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में तीन दिवसीय ला-दारचा उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। 21 अगस्त से शुरू हुआ यह उत्सव 23 अगस्त तक चलेगा।
पहले दिन काजा गोंपा से मेला ग्राउंड तक झांकी निकाली गई, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि लाहौल स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने शिरकत की। झांकी स्थानीय सांस्कृति में पांरपरिक रीति रिवाज से निकली गई जिसमें स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
झांकी में सभी महिला, युवक मंडलों सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया। पारंपरिक बाध्य यंत्रों की धुनों पर लोक नृत्य करते हुए झांकी गोंपा से मेला मैदान तक पहुंची।
मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक अनुराधा ने किया। स्टालों पर सजे उत्पादों को देखने और खरीदने को लोगों की लंबी लाइनें लगी रही।
ला-दारचा उत्सव का उद्घाटन समारोह में काजा प्रशासन के आला अधिकारियों सहित पूर्व मंत्री एवम विधायक फूंचोक राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।