सुरभि न्यूज ब्यूरो
उदयपुर, 23 अगस्त
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए गए दिशा-निर्देशो के अनुरुप बाल विकास परियोजना केलांग के अर्न्तगत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पड़े 10 पदों को भरने हेतू सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्र से इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
उपमंडल अधिकारी उदयपुर केशव राम ने जारकारी देते हुए बताया कि मूरिंग के ले-बारिंग (त्रिलोकनाथ) व चिमरेट के करपट (उदयपुर) में दो पदों के आंगनवाडी कार्यकर्ता के लिए तथा 8 रिक्त पदों के लिए आंगनवाडी सहायिका के लिए आावेदन आमत्रित है।
उक्त पदों हेतू केवल महिला उमीदवार ही पात्र है। अभ्यर्थी की आयु आवेदन की अंतिम तिथि के दिन 18 से कम और 35 वर्ष से अधिक न हो। अभ्यर्थी सम्बंधित आंगनवाडी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र की निवासी हो व उसका परिवार सम्बंधित आआंगनवाडी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज परिवारों की सूची में शामिल हो तथा परिवार में उस का नाम भी दर्ज हो। अभ्यर्थी के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय मु०50,000/ ( पच्चास हज़ार रूपये) से अधिक न हो तथा आय प्रमाण-पत्र तहसीलदार नायब तहसीलदार कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। यदि कार्यरत आंगनवाडी सहायिका, आआंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतू आवेदन करती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसे आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में मिलने वाले मानदेय की गणना से छूट मिलेगी। आगनवाडी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतू अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से न्यूनतम बाहरवी (10$2) कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उक्त रिक्त पदों को भरने हेतू साक्षात्कार उपमंडल केलांग में दिनांक 18.09.2024 को उपमंडलाधिकारी (ना०) केलांग के चौंबर में प्रातः 11.00 बजे तथा उपमंडल उदयपुर में दिनांक 20.09.2024 को को उपमंडलाधिकारी ना०) उदयपुर के चेंबर में प्रातः 11.00 बजे निर्धारित किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण के साथ निम्नलिखत दस्तावेजो प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियो सहित दिनांक 13.09.2024 को सायं 5 बजे तक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी लाहौल स्थित केलांग में जमा करवा सकते हैं। साक्षात्कार हेतू अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजा जायेया ।
आवेदन पत्र पर आवेदित पद व आंगनवाडी केंद्र का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। जिस आंगनवाडी केंद्र हेतू आवेदन किया है उस आंगनवाडी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र की स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र जो सम्बन्धित कार्यकर्ता प्रभारी आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा जारी किया गया हो आवेदन-पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए। बाहरवी (10+2) कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए। उच्च शैक्षिक योग्यता के साथ प्रमाण-पत्र यदि हो तोउसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
तहसीलदार/नायब तहसीलदार/ कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा किया गया आय प्रमाण पत्र जो कि अभ्यर्थी के परिवार की पारिवारिक स्थिति को दर्शाने वाले पंचायत परिवार रजिस्टर की नकल के आधार पर परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया गया हो आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आंगनवाड़ी सहायिका/बाल सेविका/बालवाडी अध्यापिका नर्सरी अध्यापिका सिलाई अध्यापिका या शिशु पालक का अनुभव प्रमाण पत्र, यदि हो तो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
स्टेट होम/ बालिका आश्रम की प्रवासिनी/ अनाथ/विधवा/ निराषित/तलाकशुदा विवाहित महिला जिस का पति पिछले सात साल से लापता है परित्यक्ता जो अपनी माता पिता के साथ रह रही है, से सम्बन्धित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र यदि हो तो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित परिवार से सम्बन्ध रखने का प्रमाण पत्र यदि हो तो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता सम्बन्धी प्रमाण पत्र यदि हो तो उसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। दिव्यांगता आवेदित पद के कर्तव्यों के निर्वहन में बाधक नहीं होनी चाहिए। पंचायत सचिव द्वारा जारी, दो बालिकाओ तक के ऐसे परिवार जिन में कोई लड़का नहीं है, कि आविवाहित लड़कियां या विवाहित महिलाये सम्बंधी प्रमाण पत्र। पंचायत परिवार रजिस्टर की नकल जिसमे परिवार की स्थिति दर्शाई गई हो, संलग्न करे। अभ्यर्थी साक्षात्कार / चयन प्रकिया के समय सभी दावों से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति सहित व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है।