भारतीय रिजर्व बैंक स्थापना पर स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का करेगा आयोजन, लाखों रुपये के होंगे पुरस्कार

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 10 सितंबर
जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक कार्यालय कुल्लू राजेन्द्र कुमार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर भारतीय रिजर्व बैंक, द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिस में लाखों रुपये के पुरस्कार जीतने के अवसर है।
विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के लिये 17 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि इस प्रतियोगिता का  प्रथम चरण 19 से  21 सितम्बर 2024  तक आयोजित किया जाएगा, अगले चरणों में  राज्य, जोन  व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता ऑफलाइन होगी।
इस प्रतियोगिता के लिए आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार 10 लारव रुपये, द्वितीय पुरस्कार रु. 8  लाख और तृतीय  पुरस्कार 6 लाख का होगा। राज्य और जोनल स्तर पर भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे प्रतियोगिता का पूरा विवरण आरबीआई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने कुल्लू जिला  के सभी कॉलेजों, नर्सिंग संस्थानों के प्रधानाचार्यों, से भी अपने-अपने  विद्यार्थीयों  को  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के  लिये प्रेरित करने का आग्रह किया है। वे  व्यक्तिगत रूप से जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों में जाकर  विद्यार्थियों को  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *