सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी में तहसील मुल्थान में तहसीलदार का लगभग तीन माह से तथा नायब तहसीलदार तथा कानूनगो सहित विभिन्न पद काफी लंबे समय से खाली चले हुए हैं। जिस कारण लोगों को अपना राजस्व संबंधी कार्य निपटाने में भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है।
मगर क्षेत्र के लोगों की जोरदार मांग पर तथा बैजनाथ के विधायक व सीपीएस किशोरी लाल के की बदौलत गत माह दफ्तर कानूनगो की तैनाती हो गई और गत दिनों तहसीलदार हरीश कुमार ने बतौर तहसीलदार पद के रूप में मुल्थान तहसील का कार्यभार संभाल लिया है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए सीपीएस किशोरी लाल का आभार जताया है। तहसीलदार का पद के भर जाने से मुल्थान तहसील पर आश्रित बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमान, मुल्थान, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग सहित बड़ाभंगाल पंचायतों के लोगों को अपना राजस्व संबंधी कार्य निपटाने में राहत मिल गई है।
तहसीलदार हरीश कुमार ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने गत दिन बतौर तहसीलदार कार्यभार सम्भाल लिया है। इससे पूर्व वर्ष 2018 से 2021 तक भी इस तहसील में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब इस तहसील में दूसरी बार बतौर तहसीलदार सेवा देने का मौक़ा मिल गया है। उनका कहना है कि गत कार्यकाल के दौरान यहां पर उनका अच्छा समय रहा है | यहां की देव संस्कृति व लोगों की मिलनसारी उन्हें दूसरी बार यहाँ खिंच कर ला दिया है।
उनका कहना है कि वर्ष 2021 को उनका तबादला होने के बाद उन्होंने बैजनाथ तथा फतेहपुर तहसील में तहसीलदार के रूप में सेवाएं देने के बाद लगभग आठ माह तक तहसील टौणी देवी में बतौर तहसीलदार अपनी सेवाएं दी है। अब एक बार फिर से मुल्थान तहसील में बतौर तहसीलदार सेवा करने का मौक़ा मिला है।