सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 28 सितंबर
आज राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और कन्या महाविद्यालय जालंधर के पर्यटन विभाग के मध्य एक एमओयू साइन किया गया। महाविद्यालय कुल्लू की तरफ से प्राचार्य डॉ मंनदीप शर्मा ने इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय जालंधर के पर्यटन विभाग से डॉ सुनील कुमार व् राजकीय महाविद्यालय कुल्लू से पर्यटन विभाग के अध्यक्ष डॉ हीरामणि एव प्राध्यपक प्रो तरुण ठाकुर उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ मंनदीप शर्मा ने कहा की महाविद्यालय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में यह इस तरह का पहला समझौता ज्ञापन है जिसमें ऑन जॉब ट्रेनिंग, पर्यटन शोध व् विकास, गेस्ट लेक्चर, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, कैंपस प्लेसमेंट, एजुकेशनल टूर, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम आदि जैसे कुछ महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। प्राचार्य ने बताया की कन्या महाविद्यालय जालंधर एक स्वायत्त संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1886 में हुई थी और आज ये नेक द्वारा ए ग्रेड मान्यता प्राप्त कॉलेज है।
कुल्लू महविधालय से डॉ हीरामणि एव प्राध्यपक प्रो तरुण ठाकुर और कन्या महाविद्यालय जालंधर डॉ सुनील कुमार ने बताया की समझौता ज्ञापन के अनुसार अंकित की गयी विभिन्न गतिविधियों में से दोनों महविधालय वर्ष भर कुछ न कुछ गतिविधियां एक साथ एक मंच पर साझा रूप से करेंगे।
डॉ सुनील कुमार ने कुल्लू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मंनदीप शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करने हुए कहा की इस तरह के एमओयू के माध्यम से हम भविष्य में देश से बाहर भी पर्यटन विषय के छात्रों की प्लेसमेंट की संभावनाओ को तलाश करेंगे।