सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की बरोट पंचायत के ठंडी गोलाई पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में युवक मंडल, महिला मंडल तथा ग्राम सुधार कमेटी बरोट के सौजन्य से मनाए जा रहे तीन दिवसीय मेले में आयोजित की गई पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के जाने माने लोक गायक डावे राम कुल्लबी ने अपनी सुरीली आवाज़ से कई कुल्लबी, मंडयाली, पंजाबी, हिंदी आदि गीतों की झड़ी लगाकर खूब धूम मचाया।
इससे पूर्व छोटाभंगाल घाटी के चेलरा दी मलाह गाँव के तेज़ी से उभरते हुए गायक कलाकार महेश्वर सिंह तथा घाटी के ही पोलिंग गाँव से संबंध रखने वाले लोक गायक विजय ठाकुर ने भी अपनी मधुर आवाज़ से एक से बढ़ कर एक पहाड़ी, कुल्लबी, मंडयाली, चम्बयाली तथा हिंदी गीतों की झडी लगाकर दर्शकों को नाचने पर मज़बूर कर दिया। वहीँ युवक मंडल बरोट के युवक अखिल ठाकुर ने मंच संचालन का कुशल परिचय दिया।
इस सांस्कृतिक संध्या में पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के शानन विद्युत परियोजना के बरोट में कार्यरत अधिकारी राधे श्याम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि को वेज, टोपी तथा मफलर देकर सम्मानित किया उनके साथ आई उनकी पत्नी कृष्णा देवी को महिला मंडल बरोट की प्रधान सन्तोष कुमारी को भी सम्मानित किया।