सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला मंडी की 81 पंचायतें जहां टीवी मुक्त घोषित हो गई है उनमें से विकास खण्ड़ द्रंग की दस पंचायतों को भी टीवी मुक्त घोषित किया गया है। दस पंचायतों में से खलैहल पंचायत को भी जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन द्वारा टीवी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है।
खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने बताया कि मंडी में स्थित जिला परिषद सभागार मंडी में उपायुक्त ने गत दिन खलैहल पंचायत को टीवी मुक्त घोषित होने पर उन्हे स्म्रति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कि़या। भागमल ने बताया है कि यह सभी के सहयोग से संभव हो पाया है।
उन्होने कहा कि खलैहल पंचायत अब पूरी तरह से टीवी मुक्त पंचायत बन गई है। इस पंचायत को बहुत ही जल्द तंबाकु मुक्त पंचायत बनाने के लिए पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा।