सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिन्दर नगर, 24 अक्तूबर
- पस्सल व सगनेहड़ पंचायतों की 6 हजार आबादी को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मिली 70 लीटर पेयजल सुविधा
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पस्सल व सगनेहड़ की लगभग 6 हजार आबादी को नई पेयजल योजना की सुविधा मिल गई है। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत 3 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पेयजल योजना से अब लोगों को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दिनों जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान इस परियोजना का लोकार्पण किया है।
नलकूप आधारित इस पेयजल परियोजना में दो नलकूप स्थापित किये गए हैं। साथ ही पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को जहां डेढ़ से दो लाख क्षमता के लिये जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया गया है तो वहीं वितरण के लिये 50 से 70 हजार लीटर क्षमता वाले वितरण टैंकों का भी निर्माण किया गया है। इस परियोजना के क्रियाशील हो जाने से अब लाभान्वित बस्तियों के परिवारों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर पेयजल की सुविधा सुनिश्चित हुई है।
जल जीवन मिशन के तहत निर्मित इस पेयजल योजना के अंतर्गत पस्सल व सगनेहड़ पंचायतों के 6 गांवों की 16 बस्तियों के कुल 1623 परिवारों की लगभग 6 हजार आबादी लाभान्वित हुई है। जिसमें पस्सल पंचायत के अंतर्गत बड़ा बेहड़ा, पस्सल, पस्सल हार, चौगान, डुमेहड़ तथा सुखबाग जबकि ग्राम पंचायत सगनेहड़ की भरोला, नागन, चौकी, राजा, रोपी, सगनेहड़, सगनेहड़ हार, सरोहली, सुकड़ व स्वाडक़ा बस्तियां शामिल हैं। वर्तमान में इस पेयजल परियोजना के माध्यम से लगभग 6 हजार की आबादी लाभान्वित हो रही है तथा भविष्य में लगभग 75 सौ की आबादी लाभान्वित होगी।