वन स्वीकृति के लंबित विभागीय मामलों को सामंजस्य से निपटाएं – तोरुल एस रवीश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

आनी, 06 नवंबर

विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं/परियोजानाओं के वन स्वीकृति से संबंधित मामलों को आनी उपमंडल के अधिकारी कर्मचारी आपसी सामंजस्य से निपटाएं। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने उपमंडलदंडाधिकारी आनी नरेश वर्मा सहित विभिन्न अधिकारियों को इस संबंध में आज दिशा निर्देश जारी किए। आनी के एसडीएम कार्यालय में आयोजित वन स्वीकृति के मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने इन मामलों में तेजी लाने को कहा।
उपायुक्त ने बहुतकनिकि संस्थान दलाश, बस अड्डा आनी और लुहरी, पुलिस चौकी लुहरी, नित्थर और पुलिस थाना ब्रौ के भवन निर्माण में पेश आ रही अड़चनों पर आवश्यक आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग सहित जल शक्ति विभाग की विभिन्न सड़कों और योजनाओं को पूरा करने के लिए वन स्वीकृति के मामलों पर फीडबैक भी लिया। इन मामलों पर आगामी कार्रवाई के लिए भी संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए उचित दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा इस मौके पर जारी किए गए।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने उपमंडलदंडाधिकारी नरेश वर्मा को कुछ मामलों में स्वंय निगरानी करने और इन मामलों को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए मामले पर उनको अवगत करवाने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में अनावश्यक देरी हो रही है उन मामलों की अड़चनों को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए।
समीक्षा बैठक में कुल 21 मामलों को पेश किया गया। इसमें मुंडदल से जमलूधार, शेगनी से भाटकीधार, मुहान से मरेछ, पटारना कैंची से मिश्ता, बरजैईधार से थुआ, शमशर से चलौहण, आनी में फायर पोस्ट सहित अन्य भवनों के निर्माण को लेकर वन स्वीकृति के मामलो पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी 21 मामलों पर गंभीरता पूर्वक आवश्यक आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपमंडलदंडाधिकारी आनी नरेश वर्मा ने बैठक के अंत में उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद किया।
इस मौके पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति किशोर कुमार, डीएफओ चमन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *