एनएचपीसी के स्वर्ण जयंती महोत्सव पर सीएमडी राज कुमार चौधरी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

फरीदाबाद/नगवाई (मंडी)

एनएचपीसी के स्वर्ण जयंती महोत्सव पर सीएमडी राज कुमार चौधरी ने अपने लाइव संबोधन में एनएचपीसी के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी महत्वकांक्षी जल विद्युत परियोजना की पार्वती चरण दो का कार्य फरवरी 2025 तक पूरा करके उसे कमीशन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही गर्व योग्य अवसर है जो हम अपने संस्थान का स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। यह अवसर अपने अतीत को याद करने का है, जो एनएचसी में जो यह यात्रा जो यह सफर तय किया है, उसको याद करने का है, जो उपलब्धियां हमने हासिल की है उसको याद करने का अवसर है। हमें भविष्य में अपने लिए उपलब्धियां, अपने लिए सफलता तलाशने के साथ ही अपनी उन चुनौतियों को तलाशने का भी अवसर है, जो भविष्य की चुनौतियां, भविष्य के लिए जो लक्ष्य हैं, उसको ध्यान में रखते हुए हमें सफलता के साथ आर्गेनाइजेशन को किस तरह से ऊंचाइयों पर ले जाएं, इसको हम सबको याद रखना है।

आरके चौधरी ने कहा कि यह वह अवसर है जब हम अपनी संस्था की स्वर्ण जयंती का महोत्सव मना रहे हैं, यह अवसर दुगनी प्रसन्नता का इसलिए हो गया है, क्योंकि इसी वर्ष 30 अगस्त को हमने नवरत्न कंपनी होने का दर्जा प्राप्त किया। यह दोनों ही उपलब्धियां हम सभी के अथक परिश्रम, समर्पण और उच्च मानकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।आज इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं एवं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं एनएचसी के सभी पूर्व कार्मिकों का भी स्मरण करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उनके योगदान के बिना एनएचसी का इस ऊंचाई पर पहुंचना संभव नहीं था।

एनएचपीसी के सीएमडी राजकुमार चौधरी ने पार्वती जल विद्युत की चर्चा करते हुए कहा कि 800 मेगावाट की पार्वती चरण दो परियोजना के एचओपी भी यहां मौजूद हैं। पिछले दिन सचिव विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के साथ मीटिंग में वह भी मौजूद थे। मीटिंग में सचिव विद्युत मंत्रालय ने हम सबको पार्वती परियोजना चरण दो को लेकर सलाह देते हुए कि बहुत हो गया, अपने पहले दिसंबर 2024 का लक्ष्य रखा था कि प्रोजेक्ट को कमीशन करेंगे। लेकिन नहीं, हुआ। उन्होंने जानना चाहा कि प्रोजेक्ट को कब तक पूरा करेंगे या कमीशन करेंगे। तो बताया कि लक्ष्य था कि दिसंबर 2024 में प्रोजेक्ट को कमीशन करें। लेकिन प्रोजेक्ट का काम पूरा होना और कमीशन होने में भी थोड़ा सा गैप होता है। यह भी चर्चा में आया कि उसके पहले भी कई टारगेट तय किए गए थे और उस टारगेट पर काम पूरा नहीं हुआ। जो दिसंबर 2024 का लक्ष्य तय किया गया था उस पर भी वह काम पूरा नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य तय हुआ है कि हम जनवरी 2025 तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज को पूरा करके फरवरी 2025 में प्रोजेक्ट को कमीशन करने के साथ ही जेनरेटिंग यूनिट को कमीशन करेंगे।

आरके चौधरी ने कहा कि मैं इस लक्ष्य के ऊपर भी आप सभी का एनएचसी की स्थापना दिवस की 50 वर्षगांठ पर आप सबसे यह आवाहन करना चाहता हूं, आप सबको यह रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि इस परियोजना का कार्य, निगम मुख्यालय में जो भी विभाग से जुड़े हुए हैं, वह बजट में इसमें अपना सहयोग दें। आप इसमें अपना निर्णय, आपके लिए जो भी उसका कार्य आपके लिए निर्धारित है, उसको करें और जो ड्राइंग है या जो डिसीजन है वह जल्द से जल्द पूरा हो। उन्होंने कहा कि कहा कि एचओपी पार्वती चरण दो से यह बात हुई कि हम जल्द बचा हुआ कार्य पूरा कर रहे हैं। इस बीच हम रिजर्वायर फिलिंग का काम शुरू करेंगे।

सीएमडी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हमें आशा है कि हमारे डिजाइन टीम ने रिजर्वायर फीलिंग कार्य के लिए रिजर्वायर का जो मैन्युअल होता है वह जरूर उन्होंने जारी किया होगा। कहा कि पार्वती दो चरण की टीम उसके अनुसार रिजर्वायर फिलिंग का काम अपने सभी क्लीयरेंस को लेते हुए जल्द से जल्द शुरुआत करें। जबकि एचओपी पार्वती चरण दो ने पिछले दिन की मीटिंग में बताया है कि अगले एक-दो दिन में रिजर्वायर फिलिंग का काम शुरू हो जाए।

वहीं इस मौके पर पार्वती चरण के कार्यलय परिसर नगवाई में एनएचपीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों व अन्य गणमान्य लोगों ने एनएचपीसी के स्वर्ण जयंती महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। विभिनन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *