सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
मंडी जिले के चौहार घाटी व कांगड़ा के छोटाभंगाल में कुछ वर्षों से लोगों में भालू का आतंक छाया हुआ है। रविवार के दिन छोटाभंगाल में जंगली भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद लगभग अढ़ाई बजे छोटाभंगाल के मुल्थान पंचायत के उहलधार गाँव की लगभग 60 वर्षीय विधवा राजी देवी पत्नी स्वर्गीय धौगरी राम अपनी बहू के साथ गाँव से कुछ ही दूरी पर शढहौता गाँव के समीप अपनी घासनी से चारा लेने के लिए जा रही थी। पहले से ही घाट लगाए बैठे जंगली भालू ने राजी देवी पर अचानक ही हमला बोल दिया। उसकी बहु काफी शोर मचाती रही परन्तु भालू ने राजी देवी को नहीं छोड़ा ओर अपना बचाओ करते हुए सहायता के लिए घर की तरफ भागी। बहू रीता ने गाँववासियों को इस घटना की सूचना दी ओर गाँववासियों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान दुर्गेश कुमारी, पुलिस चौकी मुल्थान तथा वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी मुल्थान के पुलिस कर्मी विनय कुमार और तथा वन विभाग के स्थानीय वन रक्षक वीरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया तथा उनकी मौजूदगी में ही गांववासियों ने राजी देवी के मृतक शरीर को उनके घर तक पहुंचाया। पुलिस चौकी मुल्थान ने मृतक के शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।