डीपीई नील ठाकुर राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए मुख्य कोच नियुक्त

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
भिवानी हरियाणा में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के बाल वर्ग के  विद्यार्थियों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 7 से 12 दिसम्बर तक भिवानी आयोजित की जाएगी। एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक इस प्रतियोगिता हेतु जिला सोलन के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में कोचिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है।
इस कोचिंग कैंप तथा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों की कोचिंग के लिए पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में कार्यरत डीपीई नील ठाकुर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। नील ठाकुर मूल रूप से आनी के छबोली गांव से संबंध रखते हैं। इनका खेलकूद में हमेशा सराहनीय प्रदर्शन रहा है तथा इनके विद्यार्थी  खंड स्तर पर लगातार ऑल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी जीतने के साथ साथ जिला तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं । नील ठाकुर के शिष्य विवेक ने जहां गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया तो वहीं गौरव इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगा।
नील ठाकुर के इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के कबड्डी मुख्य कोच नियुक्त होने पर पीएम श्री जमा दो विद्यालय आनी में खुशी की लहर  है तथा नील ठाकुर को बधाई तथा शुभकामना संदेश दिए हैं। उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा अमर चन्द चौहान ने बधाई संदेश देते हुए नील ठाकुर को एक मेहनती तथा कार्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित शिक्षक कहा। शारीरिक शिक्षक संघ जिला कुल्लू के प्रधान शांता कुमार, उप प्रधानाचार्य श्यामानंद, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने इसे आनी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय  बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *