Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
कृषि विभाग आनी के अंतर्गत कृषक सलाहकार समिति की एक बैठक मंगलवार को विश्राम गृह आनी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ निका राम कौशल ने की। बैठक में कृषक सलाहकार समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गयाए जिसमें सर्व सम्मति से आशीष पॉल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि गीता राम, देवेंद्र कुमार, नरेश कुमार, प्रेम चन्द, दीवान सिंह , बबिता ठाकुर, अनुपना कौशल, वर्षा राठी, तथा सुनील कुमार सूद को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। बैठक में बीसीसी आनी के महासचिव सत् पाल ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी वंसी लाल कौशल, आत्मा प्रोजेक्ट के खंड तकनीकी प्रबंधक राम लाल, सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रदीप कुमार तथा एडीओ कश्मीर सिंह के अलावा तारा चन्द, नरोतम ठाकुर, ओम प्रकाश चौहान तथा रमेश ठाकुर व पूर्ण ठाकुर सहित अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।