Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलंग, 6 दिसम्बर
जनजातीय जिला लाहौल स्पिति की जिला टीबी उन्मूलन समिति की बैठक आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी (ना.) रजनीश शर्मा ने की।
उन्होने बताया कि जिला में इस समय निवास कर रहे 21591 लोगों में से उच्च जोखिम जनसंख्या की 16 श्रेणियों के 7374 लोगों का राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के अतंगर्त घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि टीबी से ग्रसित लोगों की पहचान करके उन्हें उपचार प्रदान किया जा सकें और जनजातीय जिला लाहौल स्पिति को वर्ष 2025 से पहले टीबी मुक्त बनाया जा सकें। उन्होंनें बताया 7 दिसम्बर से 100 दिनों तक चलने बाले टीबी अभियान का प्रारम्भ किया जाएगा। बैठक में इस टीबी स्क्रीनिंग कार्यक्रम को सफल बनाने बारे विभिन्न पहेलुओं पर चर्चा की गई।
उपमण्डलाधिकारी (ना.) रजनीश शर्मा ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में जनभागीदारी की अहम भूमिका होती है उन्होंने स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस अभियान में निक्षय मित्रों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मण्ड़लों, युवक मण्डलों सहित गैर सरकारी संगठनों को शामिल करें ताकि यह अभियान एक विस्तृत रूप ले सके।
इस अवसर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जगदीश चंद ने बताया कि जिला में स्वस्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर उच्च जोखिम जनसंख्या की स्क्रीनिंग करेंगें। उन्हांेने बताया कि 100 दिनों तक चलने बाले इस अभियान में 51 आशावर्कर, 12 स्वस्थ्य कार्यकर्ता सहित 6 सामुदायिक स्वस्थ्य कार्यकताओं सहित लगभग 80 स्वस्थ्य कर्मी इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होने इस अभियान के बारे में प्रैजेनटेशन के माध्यम से सारी जानकारी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा बीना देवी, खण्ड विकास अधिकारी विवेक गुलेरिया, जिला पंचायत अधिकारी सचिन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम सिंह व जिला परिषद सदस्य कुंगा बोद्ध सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।