सुरभि न्यूज़
नगवाईं, 07 दिसंबर
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। द्वारा दिनांक 7 दिसम्बर 2024 को पावर हाउस कार्यालय परिसर में जिला चिकित्सालय कुल्लू के सौजन्य से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी/एड्स(HIV/AIDS) विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्बती-।। परियोजना के महाप्रबंधक (यांत्रिक) रणजीत सिंह की उपस्थिति में इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना के महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ. ज्योतिर्मय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा जैन एवं जिला चिकित्सालय कुल्लू के डॉ.इन्दु ने एचआईवी/एड्स(HIV/AIDS) के संक्रमण और रोकथाम के बारे में बताया। इस जागरूकता कार्यक्रम में परियोजना के कर्मियों, संविदा कार्मिकों, स्थानीय लोगों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में परियोजना के महाप्रबंधक (सिविल) प्रवीण कुमार एवं अन्य अधिकारी, पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहें।