सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 08 दिसंबर
जिला लाहौल एवं स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने आमजन को दिशा निर्देश दिए है कि सुरक्षित यात्रा करने हेतु सभी सलाह एवं परामर्श का पालन करें। जिला पुलिस पर्यटकों का जिला में पधारने पर स्वागत करती है।
उन्होंने पर्यटको से आग्रह किया है कि वर्फबारी के चलते पूरी सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे।
किसी भी समस्या या आपदा के लिए दिए गए आपातकालीन मोबाइल या टेलीफन नंबरों पर संपर्क करें। सुरक्षित यात्रा करें और घाटी की सुंदरता का लुत्फ उठाएं।