सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, लाहौल स्पीति
जिला लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने मंगलवार को जिले में बर्फबारी के दौरान सड़कों और खतरनाक जगहों का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण में पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय राज कुमार, प्रभारी पुलिस थाना केलांग उपनिरीक्षक जावल सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कोकसर सहायक उपनिरीक्षक उत्तम चंद, प्रभारी एटीआर नॉर्थ पोर्टल उपनिरीक्षक धनी राम, प्रभारी पुलिस चौकी सर्च स्थित जिस्पा मुख्य आरक्षी मेघ सिंह और प्रभारी टीटीआर विंग केलांग मुख्य आरक्षी रणबीर सिंह साथ रहे।
इस निरीक्षण का उद्देश्य पर्यटकों की सुविधा के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस की तैयारियों का जायजा लेना था। जिसमें कोकसर से लेकर जिस्पा तक बर्फवारी से हुई ख़तरनाक सडक मार्ग तथा जगहों निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों को देखा गया एवं उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाए गए। जिला पुलिस पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।













