सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली, 15 दिसंबर
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनएचपीसी को राज्य/केंद्र शासित क्षेत्र स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आवंटित राज्यों/केंद्र शासित राज्यों की प्रतिभागियों सुश्री जिग्मेट जंगडॉन और सुश्री आकृति शर्मा को ऊर्जा संरक्षण 2024 पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के ग्रुप ‘ए’ श्रेणी के अंतर्गत ‘प्रशंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। श्रीपाद येसो नाइक, विद्युत राज्य मंत्री, भारत सरकार ने 14 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पुरस्कारों के दौरान विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता 2024 के दौरान प्रदर्शित उनकी प्रतिभा और जागरूकता को मान्यता देता है।
एनएचपीसी ने जम्मू व कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। लद्दाख पब्लिक स्कूल, लेह (लद्दाख) की कक्षा 5वीं की छात्रा सुश्री जिग्मेट जंगडॉन और आर्मी पब्लिक स्कूल, सांबा (जम्मू और कश्मीर) की कक्षा 7वीं की छात्रा सुश्री आकृति शर्मा को ग्रुप ‘ए’ श्रेणी में प्रशंसा पुरस्कार दिया गया।
श्रीकांत नागुलापल्ली, अपर सचिव (विद्युत), भारत सरकार, आर. के. चौधरी, सीएमडी, एनएचपीसी, उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी और संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं और तकनीकी), एनएचपीसी ऊर्जा संरक्षण 2024 पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के ग्रुप ‘ए’ श्रेणी के तहत प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त विजेताओं के साथ
इस अवसर पर एनएचपीसी के सीएमडी आर.के. चौधरी ने कहा “एनएचपीसी ऊर्जा संरक्षण पर बीईई, विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता से बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है। मैं विजेताओं को ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने में उनकी असाधारण प्रतिभा और कलात्मक कौशल के लिए बधाई देता हूं।