चौहार घाटी के लोगों को गहरे जख्म दे गया 2024 का साल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 समाप्त होने में मात्र एक दिन का समय शेष रह गया है और मात्र एक दिन के बाद अंग्रेजी का नया वर्ष 2025 आने वाला है। इस वर्ष 2024 समूचे देश में वैसे तो कई दर्दनाक घटनाएं घटित हुई है मगर मंडी जिला के चौहार घाटी की बात की जाए तो घाटी में बीते बरसात में घटित हुई दो बड़ी दर्दनाक घटनाएं लोगों को ताउम्र याद दिलाती रहेगी।

घाटी के धमच्याण पंचायत के राजवन में बरसात में बादल फटने से हुई भारी त्रासदी का जिक्र होते ही लोगों की आँखोंके सामने भयानक मंजर सामने आ जाता है।

बीते वर्ष 31 जुलाई 2024 की काली रात को भारी बारिश के कारण बादल फटने से राजवन पंचायत का राजवन गाँव बाढ़ की चपेट में आ गया और उस दौरान छोटे – छोटे बच्चों, महिलाओं व पुरुषों सहित दस लोग बाढ़ के मलबे में दब गए। उस दौरान रात भर चीखे- पुकारें सुनकर आसपास के गाँवों के लोग राजवन गाँव में तो बचाव के लिए पहुँच गए मगर तब तक दस लोग समय पूर्व ही काल का ग्रास बन चुके थे।

हालांकि आसपास के गाँवों के लोगों सहित प्रशासन ने भी घटना स्थल पर पहुँच कर बचाव के दौरान कड़ी मशकत के बाद नौ लोगों की लाश को ढूंढ कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया मगर घटना के लगभग पांच माह बाद भी अभी तक स्थानीय लोगों व प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद भी एक व्यक्ति की लाश को ढूंढने में कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है।

उनके परिजन आज भी 31 जुलाई की उस काली रात को याद कर सगे – संबंधि रो पड़ते हैं। इस घटना से जहां जानमाल का भारी नुक्सान हुआ है वहीँ दूसरी पंचायत तरस्वाण तथा लटराण पंचायतों में भी 31 जुलाई की भयंकर रात को बाद फटने से ही लोगों का करोड़ों का नुक्सान हुआ है। जिस कारण लोग राजवन में हुई भारी त्रासदी से उभरे ही नहीं थे कि 27 अक्तूबर की रात को घाटी के वरधान के समीप आल्टो गाड़ी दुर्घटना होने से धमच्याण, तरस्वाण, तथा लटराण पंचायत के पांच घरों के चिराग सदा–सदा के लिए ही बुझ गए। लोगों को इस दुर्घटना का अगली सुबह पता चला तो समूची घाटी में मातम का माहौल छा गया।

धमच्याण पंचायत के प्रधान कली राम उपप्रधान नरेश कुमार, लटराण पंचायत के प्रधान जोगिन्द्र पाल तथा तरस्वाण पंचायत के प्रधान जय सिंह का कहना है कि दोनों दर्दनाक घटनाओं में मरने वाले लोगों के परिजनों को कभी भी न भरने वाले जख्म दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *