Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी खंड की लफाली पंचायत के रूमाली गांव में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एक बकरी पालक के शैड में आग लग गई। जिसमें दो मंजिला कच्चा मकान जलकर राख हो गया है। आगजनी के समय बकरी शैड में कोई नहीं था। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के भरकस प्रयास किए। लेकिन सूखे में लगी आग में देखते ही देखते दो मंजिला शैड जलकर राख हो गया। हालांकी दमकल विभाग की ओर सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तबतक शैड जलकर राख हो गया था।
नायब तहसीलदार आनी केआर भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित पटवारी को मौके पर भेजा गया था। पटवारी की रिपोर्ट के मुताबिक डेढ़ लाख रूपये के नुकसान का आकलन किया गया है।
एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि आजकल सूखे की वजह से आगजनी की घटनाएं ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में उन्होंने क्षेत्र के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आजकल ग्रामीण लोग घरों में ठंड के चलते तंदूर इत्यादि का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में पूरी सावधानी पूर्वक अपना बचाव रखें।