सुरभि न्यूज़
कुल्लू
निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर 25 जनवरी को एक समारोह गेयटी थिएटर शिमला में किया गया। जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
जिसमें किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी को इलेक्शन स्टेट आइकॉन के नाते आमंत्रित किया गया था। समारोह के दौरान राठी को लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करने के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राज्य निर्वाचन अधिकारी,अतिरिक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी, राज्यपाल के सचिव, डीसी शिमला, एसपी शिमला सहित पूरा प्रशासन तथा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। ठाकुर दास राठी ने निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।