सुरभि न्यूज़
सोलन, 28 जनवरी
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभी यां के तहत सोलन पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए जिला के कुनिहार पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक 29 वर्षीय युवक को 17 ग्राम चिट्टा सहित गिरफतार गिरफ्तार किया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जनवरी को जब पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त पर रवाना थी। उसी समय पुलिस टीम को गुप्त सुत्रों से सूचना मिली कि सुबाथू की तरफ से एक गाड़ी न० एच०पी०-11ए-8690 मारूति 800 कुनिहार की ओर आ रही है।
जिसे हिमाशु नाम का लड़का चला रहा है। यदि उक्त गाड़ी की इसी समय तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हो सकता है।
इस सूचना पर थाना कुनिहार की पुलिस टीग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकाम बडोरी में नाकाबन्दी की तथा उक्त गाड़ी को रोककर चैक किया।
चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे एक युवक जिसने अपना नाम व पता हिमांशु पुत्र अमर प्रकाश चौहान निवासी गांव चाकलू (तालाब) डा० खा० कुनिहार तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 29 वर्ष बताया, को 17 ग्राम चिट्टा सहित गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
इस मामले की जांच के दौरान मामले में संलिप्त गाडी मारुति 800 न० एच०पी०-11ए-8690 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी को 25 जनवरी को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया था।
इस मामले में आरोपी हिमांशु से की गई जाँच/पूछताछ के आधार पर पुलिस थाना कुनिहार की टीम द्वारा बीते दिन इस मामले के मुख्य आरोपी/सप्लायर विशाल ठाकुर पुत्र प्रेम सिंह निवासी आदर्श एनक्लेव ढकोली SAS नगर मोहाली पंजाब उम्र 29 वर्ष, को बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर जीरकपुर पंजाब के एक होटल से करीब 123 ग्राम चिट्टा और करीब 49000 की नकदी सहित गिरफ्तार किया गया है।
जाँच के दौरान पाया गया है की यह आरोपी पिछले काफी समय से चिट्टे की सप्लाई का काम करता है। जो इस मुकदमे में अभी तक 140 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले की अगामी जांच जारी है।