सुरभि न्यूज़
नगवाई, 14फरवरी
एनएचपीसी पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण 11, नगवाई की ओर से कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायीत्व एवं सतत् विकास (सीएसआर) पहल के तहत प्रयास सोसाइटी, हमीरपुर के साथ मिलकर परियोजना प्रभावित क्षेत्रों व जिला कुल्लू में निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 14 फरवरी को परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह, कार्यपालक निर्देशक ने मोबाइल चिकित्सा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह मोबाइल चिकित्सा विभिन्न पंचायतों में जाकर ग्रामीणों की निशुल्क जांच करके आवश्यकतानुसार दवाई भी प्रदान करेगी।
इस अवसर पर प्रयास सोसाइटी हमीरपुर के डॉ. विकास ठाकुर, डॉ उनिशा भोपाल व अन्य चिकित्सा सदस्यों के साथ साथ एनएचपीसी पार्वती परियोजना चरण ।। के सुशील कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), अंगद, महाप्रबंधक (सिविल), श्वेता ओझा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेंद्र सिंह रावत, उप महाप्रबंधक (वित्त), मीरा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा डॉ राकेश प्रसाद, ग्रुप वरिष्ठ प्रबंधक (पुस्त०) भी उपस्थित रहे।
प्रयास सोसाइटी हमीरपुर के डॉ. विकास ठाकुर ने इस कार्य हेतु एनएचपीसी की सराहना करते हुए परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह का धन्यवाद किया।