सुरभि न्यूज़
राजगढ़, 14 फरवरी
सिरमौर में अवैध शराब करोवारियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बोलोरो जीप से 50 पेटी देसी शराब संतरा नंबर 1 की बरामद कर करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर की एसआईयू टीम द्वारा 12 फरवरी की मध्य रात्रि पेरवी पुल नजदीक सनोरा, राजगढ़ में एक व्यक्ति व उसके वाहन बोलेरो जीप HP16 9858 से 50 पेटी जिसमें कुल 600 अवैध देशी शराब संतरा नंबर 1 (केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए) बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश पुत्र सूरत सिंह निवासी नेहरटी भगोट पी.ओ. टपरोली तह. राजगढ़, उम्र 50 वर्ष के खिलाफ थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।