सुरभि न्यूज़
सहारनपुर, उत्तरप्रदेश
चरखी दादरी जिले के बाढड़ा क्षेत्र के गांव गोपी (गौतम बुद्ध नगर) में बेटों और बहुओं की प्रताड़ना से आहत होकर एक बुजुर्ग दंपती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।
दंपती ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा वह मन को झकझोर देने वाला है। बुजुर्ग दंपती ने लिखा कि बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन हमारे लिए दो रोटी नहीं हैं।
हमारे साथ बेटे और बहुओं ने जो किया, उसके लिए सरकार और समाज को उन्हें दंड देना चाहिए। इस दंपती का पोता आई.ए.एस अफसर है।
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने बेटे बिरेंद्र और दो बहुओं सुनीता व नीलम समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है।
सेना से रिटायर जगदीश चंद (78) और भागली देवी (77) बेटे विरेंद्र आर्य के साथ रहते थे। विरेंद्र के बेटे हरियाणा कैडर के आई.ए.एस अफसर विवेक करनाल में बतौर ट्रेनी तैनात हैं।
जगदीश चंद व भागली देवी ने बुधवार रात अपने आवास पर जहरीला पदार्थ निगला और रात ढाई बजे पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी।
पुलिस पहुंची तो जगदीश चंद ने सुसाइड नोट उनको सौंपा। हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
साभार – प्रेम वाणी न्यूज़ पूजा मौर्य